Top 5 Money Heist : दुनिया की 5 सबसे बड़ी चोरियां

0

स्पेनिश ड्रामा मनी हेइस्ट (Money Heist) का फीवर इन दिनों हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसे देखो वो इस सीरीज में हुई डकैती और किरदारों की बात करता मिल जाता है. लेकिन दोस्तो अगर आपको ऐसा लगता है कि मनी हेइस्ट जैसी हाईटेक चोरी (hi-tech theft) रियल लाइफ में होना इम्पॉसिबल है और ये पूरी तरह से एक फिक्शनल सीरीज है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं 5 रियल मनी हेइस्ट (Money Heist) के बारे में जिनकी कहानियां जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

100 मिलियन डॉलर मनी हेइस्ट (Hundred Million Dollar Money Heist) : जब बात रियल लाइफ मनी लाइफ की होती है तो आप एंट्वर्प डायमंड हाइट्स (Antwerp Diamond Heights) को कैसे भूल सकते हैं? सन् 2003 में बेल्जियम के एंटवर्प डायमंड सेंटर में हुई ये हेइस्ट ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी की सबसे बड़ी मनी हेइस्ट मानी जाती है. जिसे आप मनी हेइस्ट का ही रियल वर्जन भी कह सकते हैं. इसमें करोड़ों के डायमंड गोल्ड और दूसरी जूलरी चोरी हो गई थी जिनकी कीमत 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की थी और ये जूलरी चोरी होने के बाद कहां गई इसका पता आज तक नहीं चल पाया है।

यह डायमंड सेंटर दुनिया के सबसे महंगे डायमंड का सेंटर है जहाँ कि सिक्योरिटी इतनी तगड़ी है कि परिंदा भी पर मारने से पहले दस बार सोचें। लेकिन डायमंड सेंटर की इस तगड़ी सिक्योरिटी को चोरों के एक ग्रुप ने अपने दिमाग से मात दे डाली। इस हेइस्ट का मास्टर माइंड लियोनार्डो नोर्टाबर्टोलो डायमंड सेंटर में चोरी करने से पहले तीन साल तक इसके सामने की बिल्डिंग में किराए पर रहा। इस दौरान उसने बिल्डिंग पर हर छोटी से बड़ी एंट्री और एग्जिट को अब्जॉर्ब किया था और फिर चोरी का एक मास्टर प्लान तैयार किया।

डायमंड सेंटर में चोरी के लिए उसने पूरा यूरोप घूमकर चोरों की एक ऐसी टीम खड़ी की जिसमें इलेक्ट्रॉनिक अलार्म एक्सपर्ट एलियो, मकैनिक एंड लॉक फर्नाडो और उनका बचपन का दोस्त पिएट्रो शामिल था। इसके अलावा इसी टीम में एक और चोर को भी शामिल किया गया जिसे किंग ऑफ कीव कहा जाता था. फिर 16 फरवरी 2003 के दिन उसने अपनी गैंग के साथ मिलकर डायमंड सेंटर में इस हेइस्ट को अंजाम दिया। ये गैंग यहाँ से 400 मिलियन डॉलर्स की चोरी करने में कामयाब भी रही. लेकिन हेइस्ट को सक्‍सेसफुल अंजाम देने के बाद भी अब भी एक छोटी सी भूल के चलते ये गैंग पकड़ा गया। दरअसल जल्दबाजी में एक शॉपिंग रिसिप्ट को ये गैंग ट्रैश करना भूल गया और इसे एक लापरवाही के चलते ये गैंग पकड़ी गई। इस हेइस्ट के लिए उसे 10 साल और बाकियों को 5-5 साल की सजा हुई. लेकिन दोस्तों टीम के पांचवें मेंबर और चोरी हुई जूलरी का आज तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.

ब्राजीलियन बैंक हेइस्ट 2017 (Brazilian Bank Heist 2017) : अब आपको एक और रियल हेइस्ट के बारे में बता दें जो आपको मनी हेइस्ट (Money Heist) के सीजन टू की याद जरूर दिला देगा। 2017 में ब्राजीलियन पुलिस ने 16 लोगों को 318 मिलियन डॉलर के साथ पकड़ा था अब ये चोर पकड़े तो गए लेकिन जब आप जानेंगे कि 16 लोगों ने इसे रॉबरी को अंजाम कैसे दिया तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने ब्राजीलियन बैंक में रॉबरी करने से पहले बैंक से कुछ दूरी पर किराए पर एक मकान लिया और वहां से बैंक तक 500 मीटर लंबा टनल खोदा। इस ग्रुप में हर तरह के लोग मौजूद थे. जिन्हें इलेक्ट्रिक वर्क से लेकर सिक्युरिटी सिस्टम से हैक करने तक आते थे।

इस ग्रुप ने कई महीनों की खुदाई करके एक हाईटेक टनल तैयार की जिसमें रहने खाने और सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद थी। यहां तक की इसे टनल में इन्होंने बिजली का भी पूरा इंतजाम कर रखा था। टनल के जरिए चोर बैंक के मैन लॉकर तक जा पहुंचे और 318 मिलियन डॉलर्स की चोरी को अंजाम दे दिया हालाँकि बाद में ये चोर पकड़े गए.

फ्रेंच हेइस्ट ऑफ़ द सेंचुरी (French Heist of the Century) : आपने कभी किसी ऐसी हेइस्ट या फिर क्रिमिनल केस के बारे में सुना है जो चोर अपनी ही लिखी किताब की वजह से पकड़ा गया हो। हम आपको रियल स्टोरीज के बीच किसी फिल्म की कहानी नहीं बता रहे बल्कि ये तो फ्रांस में हुई हेइस्ट (Money Heist)  का छोटा सा एक किस्सा है. दरअसल फ्रांस के फेमस गैंगस्टर एल्बर्ट सपेगीअरी ने फ्रांस की सोसाइटी जनरल बैंक से 100 मिलियन फ्रैंक्स की चोरी की थी और इस राज का खुलासा उन्हीं की लिखी हुई किताब से हुआ, जिसमें उन्होंने इस चोरी का जिक्र किया. इस चोरी को जिस तरह से अंजाम दिया गया था उसे अब एल्बर्ट के शातिर दिमाग का अंदाजा लगा सकते हैं।

सबसे पहले एल्बर्ट ने इस बैंक में एक बड़ा सा लॉकर खरीदा, फिर अलबर्ट ने इस हेइस्ट को अंजाम देने के लिए कई प्रोफेशनल चोरों और क्रिमिनल्स को हायर किया। फिर 16 जुलाई 1976 को फ्रांस के नेशनल डे पर उसे इस चोरी को अंजाम दिया। हैकर्स की मदद से एल्बर्ट ने बैंक की सारी सिक्योरिटी को जाम करवा दिया था और फिर वो टनल की मदद से अपने लॉकर में जा पहुंचा. इसके बाद एक लॉकर के जरिए बैंक की तिजोरी में दाखिल हो गया और इस तरह एल्बर्ट 100 मिलियन फ्रैंक्स चुराने में कामयाब हो गया। ये चोरी इतनी सफाई से हुई कि फ्रांस की पुलिस इसे केस से जुड़े किसी भी चोर को पकड़ नहीं पाई।

लेकिन जब एल्बर्ट ने अपनी किताब लिखी तो गलती से उसने इसे चोरी का जिक्र कर दिया और दुनिया को पता चला कि फ्रांस की इस हेइस्ट का मास्टरमाइंड एलबर्ट ही था. लेकिन दोस्तो इससे भी इंटरेस्टिंग तो ये है कि किसी भी सबूत की गैरमौजूदगी में फ्रांस की पुलिस एल्बर्ट को पकड़ ही नहीं पाए.

500 मिलियन साइबर हेइस्ट 2009 (500 Million Cyber Heist 2009) : ज़माना जितना मॉर्डन हो रहा है ये शातिर चोर भी उतने ही हाईटेक होते जा रहे हैं. सुरंगें खोदकर और गन्स के जरिए डरा धमकाकर डकैती करने का अब जमाना जा चुका है। अब तो चोरों को चोरी करने के लिए कहीं जाना भी नहीं पड़ता और इसका सबसे बड़ा नमूना दुनिया ने तब देखा जब 2009 में चोरों की एक गैंग ने जियो स्पाई आई और द बटरफ्लाई बॉल जैसे हैकिंग सॉफ्टवेयर की मदद से 30 से ज्यादा देशों को लूट डाला। हैकर्स ने न सिर्फ बैंक एकाउंट को खाली किया बल्कि कई एटीएम को भी हैक कर लिया। हैकर्स ने सबसे पहले रशियन एम्बेसी को अपना शिकार बनाया और फिर जर्मनी चाइना और अमेरिका जैसे देशों के बैंकों को लूटना शुरू किया।

यह साइबर क्राइम था इसलिए पहले तो चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन फिर साल 2014 में स्पाई को बनाने वाला हैकर एलेक्जेंडर पकड़ा गया. एलेक्जेंडर का साथी हम्जा इस सॉफ्टवेयर को लोगों को बेचा करता था और इस तरह इन दोनों ने करोड़ों रुपए कमाए थे। वही जिन लोगों को इन्होंने यह सॉफ्टवेयर बेचा था वो भी करोड़ों का ऑनलाइन फ्रॉड कर चुके थे। रिपोर्ट के मुताबिक ये ऑनलाइन हेइस्ट 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की थी जिसने उस समय दुनिया भर के सिक्योरिटी सिस्टम पर उंगली खड़ी कर दी थी।

बेरूत हेइस्ट 1976 (Beirut Heist 1976) : आमतौर पर 210 मिलियन डॉलर जैसी बड़ी रकम की डकैती के लिए रोबर्स महीनों की रिसर्च करते प्लैन तैयार करते हैं और फिर चोरी करते हैं. लेकिन 1976 में ब्रिटिश बैंक बैरूत में हुई हेइस्ट बिल्कुल अलग थी। चोरों ने बैंक के अंदर घुसने के लिए बैंक में पहले एक के बाद एक गिरने से कई धमाके किए और फिर दो दिनों तक बैंक के अंदर रहकर पैसों से भरे तीन ट्रक तैयार किए और इस दौरान बैंक में मौजूद होस्टेस ने उनके लिए प्रोटेक्शन का काम किया। ये हेइस्ट (Money Heist)  210 मिलियन डॉलर्स की थी और आज तक इस हेइस्ट का न तो पैसा रिकवर हो पाया है और न ही हम इसमें शामिल लोगों का कुछ पता चल पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.