Metal Products Business: 1 लाख में शुरू होने वाला बिज़नेस

0

Metal Products Business in Hindi :

आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस (Business) शुरू करने के बारे में सोचता है. लेकिन फंड (Fund) के कारण कई बार अधिक लोगों का यह सपना एक सपना ही बनकर रह जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं. दरअसल हम जिस बिज़नेस के बारे में बात करने जा रहे है इसे आप केवल 1 लाख रुपए (Business in one lakh rupees) में भी शुरू कर सकते हैं.

वैसे तो आपके सामने कई ऐसे बिज़नेस हैं जोकि काफी कम इन्वेस्टमेंट (Investment) में शुरू हो जाते हैं. लेकिन हम जिस बिज़नेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह है मेटल से बने प्रोडक्ट्स (Metal Products). अप इस बिज़नेस के जरिए हम महीने हजारों में अपनी कमाई को लेकर जा रहे हैं.

देश में सबसे अधिक वेतन वाली सरकारी नौकरियां कौनसी हैं? जानिए 10 नौकरियों के बारे में

मेटल प्रोडक्ट्स के बिज़नेस को आप गवर्नमेंट की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के अंतर्गत शुरू कर सकते हैं. इससे आपको ना केवल बिज़नेस (Business) के लिए सरकार से मदद मिल जाएगी बल्कि साथ ही आपका बिज़नेस भी एक अच्छी शुरुआत पा लेगा. इसके लिए आपको केवल एक लाख रुपए का निवेश करना होगा.

मेटल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग क्या है ? (What is Metal Products Manufacturing ?)

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अंतर्गत मेटल से प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. इन प्रोडक्ट्स में कटलरी, हैंड-टूल, खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स आदि का निर्माण किया जा सकता है. आजकल बाजार में मेटल के प्रोडक्ट्स (Metal Product Manufacturing) की डिमांड में तेजी आ रही है और यदि आप ऐसे में मेटल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा बिज़नेस ऑप्शन साबित हो सकता है.

बिज़नेस का खर्च और सरकार से मिलने वाली मदद :

जब आप मेटल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग (Product Manufacturing) का काम शुरू करते हैं तो इसमें 3 से लेकर 3.50 लाख रुपए तक का खर्च आता है. लेकिन इसमें एक अच्छी बात यह है कि सरकार से आपको करीब 2.16 लाख रुपए की मदद मिल जाती है. यह अमाउंट सरकार की तरफ से आपको काफी आसान किश्तों पर उपलब्ध कराया जाता है. यानि आपको इसे शुरू करने के लिए अपने पास केवल 1 लाख रुपए चाहिए होते हैं क्योंकि बाकि का पैसा सरकार से मिल जाता है.

चाणक्य के अनुसार बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

कितना होगा इस प्रोजेक्ट का खर्च (Project Investment) :

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस पूरे मेटल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को शुरू करने के लिए कुल 3 से लेकर 3.50 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. आइए जानते हैं इस बारे में :

इसके सेटअप के लिए कुल खर्च होगा 1.80 लाख रुपए, जिसमें मशीनरी आइटम्स शामिल हैं. इसके साथ रो मटेरियल पर होने वाला खर्च 1.20 लाख रुपए के करीब होगा. इसके साथ ही जब हम अन्य खर्चे देखते हैं तो यह होगा 30 से 50 हजार रुपए (इसमें सैलरी और अन्य खर्च शामिल है). इस खर्च में 1 से लेकर 1.25 लाख रुपए तक का खर्च आपको दिखाना होता है, इसके अलावा जो भी खर्च आता है वह सरकार से मिलता है.

कैसे करें मेटल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग से कमाई ? (How to earn from Metal Product Manufacturing)

जब आप अपने मेटल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत करते हैं और अपने सेल्स को शुरू करते हैं तो इसके अंतर्गत प्रतिमाह 1.25 लाख रुपए की कमाई का अनुमान है. इसके लिए प्रोडक्शन कास्ट 90 हजार रुपए होता है और ग्रॉस प्रॉफिट 20 हजार रुपए होता है. आपको यदि मेटल प्रोडक्ट की सेलिंग को बढ़ाना है तो आपको इसके लिए मार्केटिंग करना होगा. ताकि आप अधिक से अधिक प्रॉफिट गेन कर सकें.

What is Proxy Server and How it Works, प्रॉक्सी सर्वर क्या है और यह कैसे काम करता है

कैसे करें मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन ? (How to apply for prime minister mudra loan?)

इस योजना में आवेदन करना बेहद आसान है. आप किसी भी बैंक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन दे सकते हैं. यहाँ जाकर आपको एक फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म में आपसे आपका नाम, एड्रेस, बिज़नेस, एजुकेशन, इनकम और लोन अमाउंट सब भरना होता है. इसे लेकर एक खास बात आपको बता दें कि इसके लिए प्रोसेसिंग फीस/गारंटी फीस नहीं देना होती है. इसके अलावा आप इस लोन अमाउंट को भी किश्तों में वापस कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.