Top 10 Toughest Exams in India, भारत की 10 सबसे मुश्किल परीक्षाएं

0

Top 10 Toughest Exams in India – आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं भारत के सबसे मुश्किल परीक्षाओं के बारे में जिसमें उत्तीर्ण होना बहुत ही मुश्किल होता है. ये एग्जाम सही मायने में बहुत मुश्किल हैं और इन्हें पास करने के लिए बहुत मेहनत लगती है. तो फिर आप ही बताएं कि आप इनमें से कौनसी परीक्षा देना चाहेंगे.

10. Railway Exam

कई लोग सोचते हैं कि रेलवे की परीक्षा आसान होती है और इसे देने में कोई दिक्कत नहीं है. ये बात सच है कि बाकी परीक्षाओं से रेलवे की परीक्षा आसान है पर आपको एक अच्छी सरकारी नौकरी भी मिल सकती है. मगर क्या आप जानते हैं कि इसे टफ क्यों माना जाता है. आप यकीन नहीं करेंगे कि हर साल 25 मिलियन लोग इस परीक्षा में बैठते हैं, जिनमें कुछ हजार ही चुने जाते हैं. इतने लोग इस परीक्षा को देते हैं जो कि पूरे ऑस्ट्रेलिया की आबादी से भी ज्यादा है. इसलिए इसे भारत का एक टफ माना जाता है. जहां सवाल आसान होते हैं मगर देने वाले लोग किसी भी परीक्षा से बहुत ज्यादा होते हैं.

  1. NET Exam

यह एग्जाम यूजीसी के द्वारा कुछ चुनिन्दा कॉलेजेस में किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा आपको लेक्चररशिप या फिर रिसर्च करने का मौका मिल सकता है. यह परीक्षा इतनी मुश्किल है कि कुछ लोग इसे चार से पाँच बार कोशिश करके भी क्लियर नहीं कर पाते. आप सुनकर दंग रह जाएंगे कि ये परीक्षा 83 विषयों में की जाती है और इसे क्लियर करना नामुमकिन के बराबर है.

  1. CA Exam

चार्टर्ड एनालिस्ट का केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से माना जाता है. यह परीक्षा बहुत मुश्किल है और इसमें 7 विषय होते हैं जिसे आपको क्लियर करना होता है. फाइनल सेमेस्टर जिसे चार्टर्ड एनालिस्ट एग्जाम कहा जाता है, बहुत ही टफ है और ये आपकी आँखों में आँसू ला देता है. फाइनल एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है और सवाल बहुत ही मुश्किल होते हैं. आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि केवल 8 प्रतिशत कैंडीडेट्स इस परीक्षा में सफल होते हैं.

  1. CLAT Exam

CLAT की परीक्षा उनके लिए है जिन्हें कानून और न्याय व्यवस्था में रुचि है. ये लॉ की परीक्षा है. आपको भारत के टॉप 16 यूनिवर्सिटी में स्थान मिल सकता है. इस परीक्षा के स्कोर से आप अलग प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी दाखिला ले सकते हैं. एक आंकड़े के अनुसार आजकल 45 हजार से भी ज्यादा प्रतिद्वंदी लॉ में रुचि रखते हैं. हालांकि टॉप यूनिवर्सिटी में सीट्स बहुत कम होने के कारण इस परीक्षा को टफ माना जाता है. इसकी परीक्षा दो घंटे की होती है जिसमें मैथ्स, अंग्रेजी, लॉजिकल रीजनिंग, Aptitude और लीगल रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं.

  1. NDA

एनडीए की परीक्षा आर्म्ड फोर्सेस की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. यह परीक्षा 12वीं के बाद दे सकते हैं. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती है जिसमें Aptitude और रीजनिंग के सवाल ही ज्यादातर रहते हैं. इसमें एक राउंड फिजिकल फिटनेस का भी होता है. आपके स्कोर के अनुसार आपको आर्मी, नेवी या फिर एयरफोर्स में नौकरी मिलती है. ये क्लियर करना बहुत ही मुश्किल है और हर साल लाखों कैंडिडेट्स ये परीक्षा देते हैं जिसमें कुछ हजार की संख्या में ही चुने जाते हैं. ये इसलिए किया गया है ताकि भावी ऑफिसर्स मेंटली और फिजिकली फिट हैं या नहीं.

  1.  IES Exam

IES Exam भी भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया जाता है और सिविल सर्विस जैसा ही होता है. ये बहुत ही मुश्किल परीक्षाओं में से एक है क्योंकि इसमें चार राउंड्स होते हैं. पहला Aptitude, फिर ऑब्जेक्टिव टेक्निकल पेपर, रिटन टेक्निकल पेपर और फिर इंटरव्यू. ये सब क्लियर होने के बाद ही आप आईएएस में सफल हो सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग यह परीक्षा देते हैं क्योंकि इसमें काम अच्छा होता है और पैसे भी बहुत मिलते हैं.

4. IIT – JEE Exam

IIT – JEE Exam इंजीनियरिंग के लिए सबसे मुश्किल है. इस एग्जाम में दो राउंड्स होते हैं -प्रीलिमिनरी और मेन्स. अगर आप प्रीलिमिनरी राउंड क्लियर करते हैं तभी मेन एग्जाम में बैठ सकते हैं. इसमें लगभग हर साल 12 लाख छात्र परीक्षा देते हैं, जिसमें कुछ हजार ही मेन एग्जाम के लिए चुने जाते हैं. एक आंकड़े के अनुसार इसमें सेलेक्शन 1:45 के रेश्यो के अनुसार से होता है जो कि बहुत ही कम है. आईआईटी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होने के कारण ये और भी टफ हो जाता है. ऐसे तो आप जानते हैं कि IIT के कॉलेज सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

  1. Common Admission Test (CAT)

CAT Exam IIM के लिए होता है. इस से कैंडिडेट भारत के टॉप मैनेजमेंट स्कूल में दाखिला ले सकते हैं. इस Exam में ज़्यादातर वर्बल रीजनिंग और एप्टीट्यूड टेस्ट पर ध्यान दिया जाता है. ये Exam आब्जेक्टिव टाइप का होता है जिसमें कम समय में आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉब्लम्स सॉल्व करने होते हैं. CAT Exam के स्कोर से आजकल सिर्फ आईआईएम ही नहीं बल्कि अलग मैनेजमेंट स्कूल्स भी कैंडिडेट ले रहे हैं. मगर इसमें अच्छा परसेंटाइल लाना बहुत ही मुश्किल है.

  1. AIIMS PG Exam

एम्स की परीक्षा के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा क्योंकि यह मेडिकल का सबसे कठिन और प्रसिद्ध परीक्षाओं में से है. मगर क्या आप जानते हैं कि एम्स की पीजी परीक्षा और भी मुश्किल है. डॉक्टरी में पीजी की परीक्षा मेडिकल डायरेक्टर की पोस्ट के लिए होती है जो कि किसी भी विषय में स्पेशलाइजेशन के लिए है. आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे कि इसमें सिर्फ 124 ही सीट हैं और ये परीक्षा साल में दो बार की जाती है. हैरानी की बात ये है कि इसमें 25 प्रतिशत सीट अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स के लिए है और बाकी सीट आरक्षण वाले हैं. आरक्षण में इतनी सीट्स जाने के कारण इस परीक्षा को मुश्किल बताया जाता है क्यूंकि जनरल कैटेगरीज को बहुत कम्पटीशन करके अपने मेरिट पर एक सीट हासिल करना होता है.

  1. UPSC

यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे टफ परीक्षाओं में गिनी जाती है. यह भारत सरकार की तरफ से आयोजित किया जाता है. यह परीक्षा सिविल सर्विसेज जैसी कि आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए है. एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस का ये exam सही में मुश्किल है और इसमें रिटन राउंड और वाइवा दोनों ही होते हैं. आंकड़े के अनुसार हर साल भारत में लगभग 10 लाख छात्र ये परीक्षा देते हैं जिसमें की सिर्फ 0.1 से 0.3 प्रतिशत लोग ही उत्तीर्ण होते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.