Top 10 Business Ideas in Hindi 2021

0

Job तो सभी करते हैं लेकिन ऐसे लोग जिन्हें किसी के अंडर काम करना पसंद नहीं आता और अपनी फ्रीडम और इंडिपेंडेंस को इंजॉय करना चाहते हैं ऐसे लोग खासकर यंगस्टर्स खुद का Business Start करना ज्यादा पसंद करते हैं और अपना Business शुरू करने के लिए उन्हें जो हार्ड वर्क करना होता है वो उन्हें लगातार इंस्पायर करता है. ज़ीरो से टॉप तक पहुंचने के लिए अगर आप भी अपना Business शुरू करना चाहते हैं और खुद के बॉस खुद ही बनना चाहते हैं तो फिर आपको ऐसे Profitable Business Ideas के बारे में पता होना चाहिए, जिनमें भले ही आप स्मॉल Budget से शुरुआत करें लेकिन वो Business आपको बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सके. इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे Top 10 Profitable Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं जो आपको एक सक्सेसफुल Businessman बना सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं और इन Business Ideas के बारे में जानते हैं.

Blogging

Blogging को आज भी बहुत से लोग एक Business की तरह नहीं देखते हैं लेकिन असल में यह ऐसा Business से जो पूरी तरह आपके इंट्रेस्ट पर बेस्ड होता है और आप आसानी से अपने कंफर्ट जोन में बैठकर अपने मन की बात लिख सकते हैं. आपकी Knowledge दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और जीरो से शुरू करने के बावजूद आप बहुत बड़ा एक्सपोजर पा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपकी Writing skills इतनी इफेक्टिव होगी कि आप लोगों से डाइरेक्ट कनेक्ट कर पाएं तो आपके लिए इस छोटे से दिखने वाले Business से बहुत सारा पैसा कमाना भी बहुत आसान हो जाएगा. ऐसा होने पर आप अपना प्रोफेशनल नेटवर्क बिल्ड कर पाएंगे और इस फील्ड की एक जानी मानी हस्ती के रूप में तो आपको शोहरत मिल ही जाएगी. इसलिए अगर आप राइटिंग के थ्रू अपने पैशन को एक्सप्रेस करने के लिए तैयार हैं तो बिना देरी किए Blogging Start कर दीजिए. आपका Blog जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए आपको हाई क्वॉलिटी Content लिखना होगा. अपने Blog पर ट्रैफिक जनरेट करने के लिए SEO Friendly आर्टिकल्स लिखे और प्रमोशंस और एडसेंस के ज़रिए आपकी Income शुरू हो जाएगी. Blogging से आप कितना Earn कर सकते हैं यह कहना मुश्किल है क्यूंकि आपके Blog का क्वालिटी Content और इस पर आने वाला ट्रैफिक आपको हजारों से लाखों तक की Income Per Month आसानी से करवा सकता है. इसीलिए अपने इस स्मॉल Business की पावर को समझ लीजिए और शुरू हो जाइए.

Social media manager

आज के इस Internet Friendly World में ज्यादा से ज्यादा Business इंटनेट बेस्ड ही हो गए हैं. ऐसा ही एक Business है Social media manager के रूप में Business Start करना. इस Business में आपको Companies और इंडीविजुअल पर्सन के Social Media Handles को मैनेज करना होगा. इसके लिए आपको Social Media हैंडल्स पर इफेक्टिव और इम्प्रेसिव Content पोस्ट करना चाहिए और आपका लेटेस्ट Social Media ट्रेंड्स के लिए अपडेटेड भी होना होगा. इस स्मॉल Business Idea से अपना Business Start करने के लिए आप अगर सही रणनीति को फॉलो करेंगे तो हर महीने आसानी से 50 हजार रुपए कमा लेंगे. ये Business Idea पूरी तरह आपके इंट्रेस्ट पर बेस्ड है इसीलिए Social Media की अच्छी Knowledge और इंट्रेस्ट होने पर ही आप इसमें कदम रखें.

Online course

पहले जहां High education के लिए घर से बहुत दूर तक जाना पड़ता था वहीं आज सारी education जैसे Computer में आकर सिमट गई. इसीलिए तो इस टाइम को Internet का टाइम कहा जाने लगा है. ऐसे में आप अगर एक शानदार Business Start करना चाहते हों जो आपके इंट्रेस्ट और पैशन को एक Online course का रूप दे सके तो ये आपके लिए फायदेमंद सौदा ही होगा. इसके लिए आप अपने एक्सपर्टीज के फील्ड में चाहे वो राइटिंग हो, फोटोग्राफी हो, लैंग्वेज लर्निंग हो या इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी से रिलेटेड हो, अपना एक Online course Start कर दीजिए. इस कोर्स को इफेक्टिव बनाने के लिए इसमें विडियो, ऑडियो और कॉम्प्रिहेंसिव कॉन्टेंट डालिए और इसे Ads और Affiliated Marketing के जरिए प्रमोट करिए. आपके कोर्स को प्रोग्रेस में आने में थोड़ा टाइम लग सकता है. जैसे किसी Business को पहचान मिलने में लगता है लेकिन एक बार आप कोर्स नोटिस ना जाए उसके बाद आप आसानी से लाखों रुपये महीने कमा सकेंगे.

Youtube Channel

Youtube Channel Start करना एक ग्रेट Business Idea साबित हो सकता है. अगर आप अपने फील्ड के एक्सपर्ट हो और Channel को viewers तक पहुंचाने के लिए सही strategy का इस्तेमाल कर रहे हों. इसलिए अगर आप शॉर्ट Business से हाई प्रोग्रेस करना चाहते हों तो Youtube Channel Start करना एक ग्रेट Idea साबित हो सकता है. इसके लिए आपको अपने इंट्रेस्ट के ऐसे फील्ड पर वीडियोज बनाने होंगे जिसमें आप एक्सपर्ट हो चाहे वो education हो, फैशन हो, ट्रैवल हो, टैक हो या मोटिवेशन, आपका एक्सपर्टीज और हाई क्वॉलिटी Content आपके चैनल को पहचान दिला देगा और सही तरह से किया गया Pramotion आपको Youtube के रूप में एक सक्सेसफुल Businessman बना देगा, जो हर महीने एक से दो लाख रुपए Income कराने लगेगा.

Game or entertainment parlor

Game parlour एक Profitable Business Idea है, चूंकि आज की सक्सेसफुल लाइफ में हर किसी को Entertainment चाहिए होता है और इसके लिए बहुत सा पैसा खर्च करने में भी लोग हिचकिचाते नहीं हैं. इसलिए आप इसे Profit वाला Business समझ सकते हैं. इस Business को Start करने के लिए आपको स्मॉल Investment करना होगा और जब आपके इस गेम पार्लर को प्रोपर रिकगनिशन मिल जाएगा तब आप इस Business से 20 से 25 प्रतिशत का Profit मार्जिन एक्सपेक्ट कर सकते हैं. इस Business को चलाने के लिए आपको सही लोकेशन चूज करनी होगी. जैसे कोई पॉश एरिया या शॉपिंग मॉल.

Health Club

Health के प्रति लोगों की अवेयरनेस अब इतनी बढ़ चुकी है कि इसके लिए किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जा सकता. इसीलिए अब हर एज ग्रुप और हर क्लास के लोग Health क्लब से जुड़ने को तैयार रहते हैं. ऐसे में अगर आप एक एवरग्रीन Business Start करना चाहते हैं तो ये एक बहुत अच्छा आप्शन साबित हो सकता है. इस Business को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको सही लोकेशन चुननी होगी और जब आपका Health क्लब लोगों की नजर में आने लगेगा. जैसे कि हर नया Business आता है वैसे ही कुछ टाइम बाद आप इस Business से 20 से 30 प्रतिशत Profit एक्सपेक्ट कर सकते हैं.

Restaurant Business

Restaurant Business बेस्ट Business Ideas में से एक है और इस एवरग्रीन Profitable Business से आसानी से 25 प्रतिशत तक Profit मार्जिन लिया जा सकता है. हालांकि कोरोना की वजह से साल 2020 में सबसे ज्यादा लॉस में रहने वाले Business में से एक Restaurant Business ही रहा है लेकिन ये सिर्फ कुछ वक्त की प्रॉब्लम है और कोरोना खत्म होने के बाद फिर से ये Business टॉप Profitable Business में शामिल हो जाएगा. इसलिए अगर आप Restaurant Business में इंटरेस्टेड हैं तो ही इंट्रेस्ट बनाए रखें और इस Business से Profit कमाने के लिए भी तैयार रहें.

Online Store

Online Store भी एक Profitable Business Idea के रूप में उभरकर सामने आया है. इसके लिए आपको Social Media प्लैटफॉर्म्स पर अपना एक Online Store ओपन करना होगा, जिसके जरिए आप अपने प्रॉडक्ट्स सेल कर सकेंगे. इसके लिए आपको अपना स्टोर बिल्ड करना होगा और पोटेंशियल कस्टमर्स से कम्यूनिकेट करके अपने प्रॉडक्ट्स कुरियर सर्विस से उन्हें डिलीवर करने होंगे. इसका पेमेंट आपको Online मिल जाएगा. इस तरह Online Store ओपन करके आप कुछ वक्त में काफी अच्छी Income कर सकते हैं और थोड़ा सा Investment करके इसे एक सक्सेसफुल Business की तरह देख सकते हैं.

Organic Farming

Health कॉन्शियस World में Organic प्रॉडक्ट्स का Business करना आपके लिए काफी Profitable हो सकता है. इसके लिए आप अपने पर्सनल फार्महाउस या खाली जमीन पर Organic फार्मिंग शुरू कर सकते हैं. अगर आप इसकी Knowledge रखते हैं तो स्टार्टिंग में आप खुद इसे कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो इसकी Knowledge रखने वाले लोगों को हायर करके छोटे स्तर पर काम शुरू कर सकते हैं. धीरे धीरे आपका छोटा सा Business बहुत सक्सेस पा सकता है. चूंकि आजकल लोग केवल Organic फूड ही इस्तेमाल नहीं करना चाहते बल्कि हर प्रॉडक्ट Organic लेना चाहते हैं. जैसे फूड, फैब्रिक, टॉयज, कॉस्मेटिक्स, बेबी प्रोडक्ट्स और गार्डनिंग सप्लाइज. ऐसे में थोड़ा इनवेस्ट करके शुरू किए जाने वाले Business Ideas में Organic फार्मिंग भी एक Profitable Idea है.

Insurance Agency

आजकल Insurance के प्रति भी लोगों की अवेयरनेस काफी बढ़ गई है जिसका फायदा Insurance Agency Business को मिलने लगा है और ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स अट्रैक्ट करने के लिए आजकल जनरल Insurance से लेकर लाइफ Insurance तक बहुत तरह के Insurance ऑप्शंस अवेलबल कराए जाने लगे हैं. न केवल इंडिविजुअल्स बल्कि बड़ी Companies भी अपने एम्प्लॉयीज के लिए Insurance अवेलबल करवाती हैं. ऐसे में फाइनैंशल प्लानिंग पर बेस्ड ये Business भी मोस्ट Profitable Idea साबित हो सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.