Top 10 Most Expensive Books in The World

0

Top 10 Most Expensive Books in The World – दोस्तो आपने अपने स्कूल व कॉलेज के दिनों में अनेकों तरह की किताबें पढ़ी होंगी, जो कि आपके कोर्स या सिलेबस से संबंधित होंगी. इसके अलावा आपने अपने स्कूल व कॉलेज के लाइब्रेरी में भी कई किताबों को देखा होगा जो कि भिन्न भिन्न विषयों पर आधारित होती हैं. कुछ किताबें तो सस्ती होती हैं तो कुछ किताबें थोड़ी ज्यादा या फिर बहुत ज्यादा महंगी होती हैं. ऐसे ही आज के इस आर्टिकल Top 10 Most Expensive Books in The World के बारे में बताएंगे, जिनका मूल्य न सिर्फ हमारी सोच से कहीं ज्यादा है बल्कि ये किसी आम इंसान की खरीद से भी बाहर है.

  1. Shahnameh of Shah Tahmasp

दोस्तो ग्रेटर ईरान के राष्ट्रीय महाकाव्य पर्सियन मिनिएचर की कला में उच्च बिंदु और शाहनामा. ये सभी न्यूटन शाहनामा की सबसे प्रसिद्ध सचित्र पांडुलिपियों में से एक है. यह संभवतः अब तक निर्मित पाठ का सबसे अधिक सचित्र पांडुलिपि है. जब यह बनाया गया था तो पाण्डुलिपि में 759 पृष्ठ थे जिसमें से 258 चित्र थे. यह दुनिया की 10वीं सबसे महँगी पुस्तक है, जिसकी कीमत 12.15 million US dollars है जो कि आज के भारतीय रुपयों के हिसाब से 92 करोड़ 79 लाख रुपये है.

  1. Rothschild Prayerbook

दोस्तों सन 1500 से 1520 के बीच कलाकारों के एक समूह द्वारा लिखी गई यह एक फ्लेमिश प्रबुद्ध हस्तलिपि है, जिसके लेखक के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह 228 एमएम लंबाई और 160  एमएमचौड़ाई वाले पृष्ठ आकार के साथ, इसमें 254 फोलियो हैं. सन् 2014 में इसे क्रिस्टी के न्यूयॉर्क के ऑस्ट्रेलियाई व्यापारी केरी स्टोक्स द्वारा जो 13.60 million US dollars में खरीदा गया था और आस्ट्रेलिया की नेशनल लायब्रेरी में इसे प्रदर्शित किया गया था. इसकी कीमत आज की भारतीय रुपयों के हिसाब से 100 करोड़ 97 लाख रुपए है.

  1. Bay Psalm Book

दोस्तो संयुक्त राज्य अमेरिका में यह पहली छपी हुई पुस्तक थी. इस पुस्तक को स्टीफन डे प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया था. इस पुस्तक की 11 प्रतियां उपलब्ध हैं, जिसमें से पांच प्रतियाँ पूर्ण है. नवंबर 2013 में पहले संस्करण की 11 ज्ञात जीवित प्रतियों में से एक प्रति की निलामी की गई थी जो 14.2 million US dollars में नीलाम हुई थी. यह नीलामी एक मुद्रित पुस्तक के लिए एक रिकॉर्ड है, जो आज के भारतीय रुपयों के हिसाब से 103 करोड़ 94 लाख रुपए की है.

  1. St Cuthbert Gospel

एक अनुमान है कि इस पुस्तक को 8वीं शताब्दी में लिखा गया था लेकिन इसके लेखक कौन हैं इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. St Cuthbert Gospel सबसे छोटे जीवित एंग्लो सैक्सन पाण्डुलिपियों में से एक है. इसे ब्रिटेन की पुस्तकालय ने 14.34 मिलियन डॉलर में अप्रैल 2012 में खरीदा था, जिसका मूल्य आज के भारतीय रुपयों के हिसाब से 106 करोड़ 42 लाख रुपये है.

  1. New Book of Tang

दोस्तो New Book of Tang इसमें Tang का नया इतिहास है. यह न्यू टैंग हिस्ट्री के रूप में भी अनुवादित किया जाता है, जो टैंग राजवंश को कवर करने वाला अधिकारिक इतिहास माना जाता है. यह पुस्तक 10 खंडों और 225 अध्यायों में Tang राजवंश को अनुवादित करती है. इस बुक को सोम वंश के विद्वानों की एक टीम द्वारा संकलित किया गया था. यह दुनिया की छठवीं सबसे महंगी पुस्तक है, जिसका मूल्य 17.06 million US dollars है. आज के भारतीय रुपयों के हिसाब से इस पुस्तक का मूल्य 126 करोड़ 54 लाख रुपये है.

  1. The Sherborne Missal

15वीं सदी की एक अंग्रेजी प्रबुद्ध पांडुलिपि मिसल है, जो अंतरराष्ट्रीय गोथिक पेंटिंग की बेहतरीन अंग्रेजी उदाहरणों में से एक है. 535 मिलीमीटर की लंबाई और 380 मिलीमीटर की चौड़ाई के साथ इसका वजन लगभग 20 किलोग्राम है. यह आम तौर पर ब्रिटिश लाइब्रेरी में प्रदर्शित की जाती है. यह दुनिया की पाँचवी सबसे महंगी पुस्तक है जिसका अनुमानित मूल्य 21.21 million US dollars है जो कि आज की भारतीय रुपयों के हिसाब से 156 करोड़ 91 लाख रुपए की है.

  1. Magna Carta

Magna Carta दुनिया की सबसे महंगी पुस्तकों में से एक है, जिसको ब्रिटेन के लोकतांत्रिक कानूनों और संवैधानिक व्यवस्था का आधार माना जाता है. इसे मानवाधिकारों की बुनियाद रखने वाला दस्तावेज भी कहा जाता है. इसके तहत पहली बार राजा को कानून के दायरे में लाया गया और यह भी कहा गया कि सभी मनुष्य समान है. Magna Carta की प्रति किसी ऐसे लेखक ने तैयार की थी जिसने lincoln और salisbury के बिशप के लिए दूसरे कई दस्तावेज तैयार किये थे. यह दुनिया की चौथी सबसे महंगी पुस्तक है, जिसका मूल्य लगभग 21.32 million US dollars है जो कि आज के भारतीय रुपयों के हिसाब से 157 करोड़ 72 लाख के आसपास होगी.

  1. The Codex Leicester

दोस्तो दुनिया की सबसे महंगी पुस्तकों में The Codex Leicester दिखने में छोटी लेकिन दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान पुस्तक है. इस छोटी सी मूल्यवान पुस्तक के लेखक हैं Leonardo da Vinci, जिसने पुस्तक में वैज्ञानिक लेखों का एक संग्रह किया है. इस विशिष्ट पुस्तक की मुख्य प्रति 30.80 million US dollars में बिकी थी, जिसका आकलन आज के भारतीय रुपये में किया जाए तो इसकी कुल कीमत 228 करोड़ 67 लाख रुपये होगी.

  1. Letter from zeng gong to his friend

दोस्तो ये कोई बुक नहीं बल्कि एक फ्रेंड को चीनी भाषा में 124 करेक्टर का लिखा गया एक लेटर है. इसे हम बुक तो नहीं कहेंगे लेकिन विकिपीडिया के मुताबिक यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी पुस्तक है. चीन के एक प्रसिद्ध विद्वान द्वारा सिर्फ 124 वर्णों के 11वीं शताब्दी के पत्र ने बीजिंग में एक नीलामी में 32 million US dollars का एक नया रिकॉर्ड बनाया. आज के भारतीय रुपयों में इसकी कुल कीमत 236 करोड़ 72 लाख रुपए आंकी गई है.

  1. The Book of Mormon

Mormon की पुस्तक Latter Day Saint अंदोलन का एक पवित्र पाठ है जो Latter Day Saint धर्मशास्त्र के अनुसार प्राचीन भविष्यवक्ताओं के लेखन में शामिल है. ये अमेरिकी महाद्वीप पर लगभग 2200 ईसा पूर्व से 421 ईस्वी तक रहते थे. यह पहली बार मार्च 1830 में जोसेफ स्मिथ द्वारा लिखा गया था. यह दुनिया की सबसे महंगी पुस्तक है, जिसके लिखकर जोसेफ स्मिथ है. सितंबर 2017 में बिकने वाली इस पुस्तक की कीमत 35 million US dollars रही जिसका आज के समय में भारतीय रुपयों में आकलन किया जाए तो लगभग यह 258 करोड़ की धनराशि होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.