वॉरेन बफे की सफलता के 5 सिंपल सीक्रेट्स

अमीर बनने के सबसे आसान तरीके, कैसे बन सकते हैं कम टाइम में अमीर

0

दोस्तो ! इस दुनिया में पैसा कमाकर अमीर तो हर इंसान बनना चाहता है । हर किसी के मन में यही सवाल होता है कि पैसे कैसे कमाए जाए और जल्दी से अमीर कैसे बना जाए ? लेकिन ऐसा क्यों होता है कि 780 करोड लोगों में केवल 2 प्रतिशत लोग ही सफल और अमीर बन पाते हैं ? और बाकी सभी भीड़ का हिस्सा बनकर केवल गुजारे लायक पैसा ही कमा पाते हैं । पैसे के सीक्रेट है जो अमीर लोगों को भीड़ से अलग करते हैं और वो अपने जीवन में बेशुमार दौलत जमा कर पाते हैं । आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति वॉरेन बफे की सफलता के वो 5 सिंपल सीक्रेट्स जिनको इस्तेमाल कर उन्होंने बेशुमार दौलत कमाई और इस प्लेनेट के सबसे स्मार्ट, सबसे धनी इनवेस्टर बन गए । इस सीक्रेट्स से बहुत कुछ सीख कर आप भी अपने जीवन को सफल और अमीर बना सकते हैं ।

मेकिंग मनी एंड मैनेजिंग मनी एक ऐसा स्किल है जो समय के साथ ही विकसित होता है और वॉरेन बफेट के साथ ही सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट था क्योंकि उन्होंने निवेश की अहमियत को काफी छोटी उम्र से ही समझना शुरू कर दिया था । 11 वर्ष की उम्र से ही घरों में अखबार बांटने वाले बफे ने अपना पहला शेयर 11 वर्ष की उम्र में खरीदा था और 14 वर्ष का होते-होते अखबार बांटने के काम को 500 घरों तक बढ़ाकर महीने में 175 डॉलर कमाने लगे थे । इतनी इनकम उस समय कुछ लोगों की महीने की एवरेज सैलरी के बराबर थी । कॉलेज कंप्लीट होने तक 70 हजार डॉलर जोड़ लेने वाले बफे ने अपनी कुछ स्पेशल इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी से इस दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति बनने में कामयाबी पाई । तो चलिए जानते हैं बफे की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटिजी के पांच सिंपल सीक्रेट्स के बारे में जिनसे आप सीखेंगे कि पैसा कैसे बचाना है? पैसा कहां लगाना है? पैसा कैसे बढ़ाना है? 

पैसा कैसे बचाना है ? वॉरेन बफे अक्सर अपने इंटरव्यू में एक बहुत ही गहरी बात कहते हैं कि आप जो भी कमाते हैं उसमें से खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचाएं । लेकिन बचत करने के बाद जो बचता है उसे खर्च करें और दूसरा आप कितना कमा रहे हैं से ज्यादा जरूरी है कि आप कितना बचा रहे हैं । पैसा बचाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी छोटे-छोटे खर्चों पर कंट्रोल करें क्योंकि जिस तरह बूंद-बूंद से सागर भरता है उसी तरह बूंद-बूंद से सागर खाली भी हो सकता है । लोगों की नकल या दिखावे के चक्कर में बिना जरूरत के चीजें कभी न खरीदें क्योंकि यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो हो सकता है शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़े जिनकी आपको जरूरत है । यदि आप अपनी जरूरत से ज्यादा कमा रहे हैं तो उस पैसे को ऐशो आराम और दिखावे पर खर्च करने की मूर्खता करने की बजाए उसे समझदारी से सही जगह पर अपने भविष्य को सुरक्षित करने में निवेश करें और प्रॉफिट का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा री इनवेस्ट जरूर करें ।

कर्ज की आदत न डालें : बफे कहते हैं कि कर्ज लेने से हमेशा बचना चाहिए । उधार के पैसे से जिन्दगी में सुधार की कोशिश नहीं करनी चाहिए । आप जितना कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च करना एक अच्छा विचार नहीं है । यानि कि जितनी चादर है उतने ही पैर पसारे और यदि आप पर कोई कर्जा है तो पैसे आते ही सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड के बिल और उधार चुकता कर दें । ये इन्वेस्टमेंट उधार के पैसे से इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग करने से ज्यादा बेहतर है ।

जब तक भरोसा न हो इनवेस्ट ना करें : पैसे की सेफ्टी के लिए वॉरेन बफे हमेशा दो नियमों का पालन करने की सलाह देते हैं । पहला नियम है कि कभी भी बाजार में पैसा मत गवाएं और दूसरा नियम कभी भी पहले नियम को मत भूलिए । इसके लिए जरूरी है कि आप मार्केट को अच्छी से समझें । मार्केट में रिस्क का आंकलन करें और अपनी क्षमता के हिसाब से भविष्य को उठाएं । दूसरे लोगों को देखकर कभी भी इन्वेस्टमेंट करने का फैसला ना लें । कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छे से विचार करें और सोच समझ कर ही मार्केट पर पैसा लगाएं । सफल होने के लिए सही फैसले लेने जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कोई गलत फैसला ना लेना । इसलिए हर पहलू पर बारीकी से सोच विचार कर पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही पैसे को निवेश करने का फैसला लें ।

केवल एक ही इनकम सोर्स पर निर्भर न रहें : वॉरेन बफे कहते हैं कि यदि आप सोते हुए पैसा बनाने का कोई रास्ता नहीं ढूंढ पाते तो आपको मरने तक काम करना होगा । इसका मतलब है कि आप अपने पैसे को काम पर लगाएं । वॉरेन बफे ने बचपन में ही इस सिम्पल से सीक्रेट को अच्छे से समझ लिया था । स्कूल टाइम से ही पिन बॉल की मशीनों को नाई की दुकानों पर लगवा कर और एक छोटे से खेत को खरीद कर उसे रेंट पर देकर उन्होंने अपनी पैसिव इनकम का रास्ता ढूंढ़ लिया था । आज भी ऐसे बहुत से विकल्प मौजूद हैं जहां आप अपने पैसे को काम पर लगाकर पैसिव इनकम कमा सकते हैं और उन्हीं विकल्पों में से एक है शेयर मार्केट । लेकिन शेयर मार्केट में सीधा पैसा लगाना है तो चाहिए शेयर मार्केट की नॉलेज । और नॉलेज के लिए चाहिए स्टडी और स्टडी के लिए चाहिए समय और उसके बावजूद हर दिन अप डाउन होती मार्केट की समझ । जो कुछ दिनों या महीनों में नहीं आती । इस समस्या का समाधान है म्यूचुअल फंड, जहां एक्सपर्ट्स की टीम आपके पैसे को अपने अनुभव से मार्केट पर लगाती है और आपको उस म्यूचुअल फंड कंपनी के पिछले कुछ सालों के ट्रैक रिकॉर्ड से मिलता है गारंटीड रिटर्न्स का आश्वासन । लेकिन साथ ही आपके इन्वेस्टमेंट पर आता है म्यूचुअल फंड कंपनी के खर्चों का लोड जो प्रॉफिट या नोट्स दोनों ही कंडीशंस में आपको देना पड़ता है ।

शॉर्ट नहीं लॉन्ग टर्म सोचें : वॉरेन बफे का कहना है कि यू कांट प्रोड्यूस अ बेबी इन वन मंथ बाय गेटिंग नाइन वूमेन प्रेग्नेंट यानि कि कुछ चीजें समय लेती हैं उनमें ज्यादा योग्यता और ज्यादा कोशिश से कोई फर्क नहीं पड़ता । दूसरे शब्दों में यदि आप शेयर मार्केट में ज्यादा जल्दी अमीर बनने की सोच रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी इस बेवकूफी से आप काफी कुछ खो दें । बफे का कहना है कि रेस जीतने के लिए रेस में बने रहना जरूरी है और शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए धैर्य और मार्केट स्टडी के साथ लंबी अवधि का निवेश ही सही चुनाव है । उदाहरण के तौर पर आज पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिकल गाड़ियों की मांग भविष्य में तेजी से बढ़ने की संभावना नजर आती है।  तो यदि इस सेक्टर में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो अच्छे रिटर्न्स पाए जा सकते हैं लेकिन यदि आपको इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की और उनके बिजनेस मॉडल की जानकारी नहीं है तो आपको इस दिशा में कदम नहीं उठाना चाहिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.